जीवन में पहली बार ऐसे हालात देखें,आपदा घोषित हो-CM सुक्खू
बारिश को लेकर हिमाचल के सीएम सुक्खू ने बताया है कि हमारी सारी तैयारियां हो चुकी है. कई जगह लोग फंसे हुए थे, उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीने का पानी और खाने की पूर्ति की जा रही है. मैंने पहली बार जीवन में ऐसे हालात देखे हैं, इसे आपदा घोषित किया जाना चाहिए. मौसम विभाग ने 3 दिन पहले अलर्ट किया था. हमने भी लोगों को बताया था. नुकसान इसी वजह से कम हुआ है. कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे कॉल किया और मदद का आश्वासन दिया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर दिल्ली-पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश से हाल बेहाल हैं. दिल्ली में अभी भी भारी बारिश के हालात बने हुए हैं. यमुना नदी के बढ़े जलस्तर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 12 बजे दिल्ली सचिवालय में संबंधित मंत्रियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 7 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज सभी स्कूल बंद हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बारिश और बाढ़ को लेकर सतर्क हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर वहीं, हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां दो दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. कई जगहों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना से मदद मांगी गई है. यही हाल पंजाब के लोगों का भी है. यहां मोहाली में बाढ़ आई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सेना से मदद मांगी है.