नहीं लाना होगा बैग,अगले सेशन से बदल जाएगी 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई

 नहीं लाना होगा बैग,अगले सेशन से बदल जाएगी 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई
Sharing Is Caring:

अगले शैक्षणिक सत्र से 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी बदल जाएगी. नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 3 से 12वीं तक का एनसीएफ तैयार कर लिया गया है. इसे इसी माह में जारी किया जा सकता है. कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाओं को चार स्टेज में बांटा गया है. कक्षा 3 से 12वीं तक अब 150 विषयों की पाठ्यपुस्तकें तैयार की जाएंगी.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शुरूआत में कक्षा तीसरी, 6वीं और नौवीं तक की किताबे आ सकती हैं.students 4 1 0 1598940185 अभी हाल ही में एनसीईआरटी ने कक्षा 1 और 2 के लिए नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यपुस्तके लाॅन्च की हैं. अब तीसरी कक्षा 3 से 12वीं तक की पुस्तकें अगले शैक्षणिक सत्र में लाॅन्च की जाएगी.प्री-स्कूलिंग पूरी करने के बाद 6 से 8 वर्ष तक के बच्चों को पहली कक्षा में एडमिशन मिलेगा.jobs 1497778132 पहली कक्षा में केवल दो किताबें होंगी भाषा और गणित की. वहीं दूसरी कक्षा के बाद फाउंडेशन स्टेज पूरा होगा और इसमे कोई परीक्षा नहीं होगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post