पश्चिम बंगाल में मतगणना के बीच हावड़ा में बमबारी,जंगीपाड़ा में मारपीट,मालदा में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

 पश्चिम बंगाल में मतगणना के बीच हावड़ा में बमबारी,जंगीपाड़ा में मारपीट,मालदा में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे. इस बीच काउंटिंग स्थलों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है.वहीं, दिनहाटा में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत करा दिया गया है. पुलिस की कई टीमें इलाके में गश्त कर रही है. वही आपको बताते चलें कि इससे पहले शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों की पंचायतों में आठ जुलाई को वोटिंग हुई थी.bengal violence suvendu adhikari इस दौरान हिंसा में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इसके बाद सोमवार यानि 10 जुलाई को 19 जिलों में कुल 696 बूथों पर फिर से मतदान कराया गया. मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 बूथों पर दोबारा मतदान हुआ. वही आपको मालूम हो कि, मालदह की 109 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई. 08 07 2023 tejpratap yadav in patna 23464700 103479कूच बिहार में 53 बूथ और नादिया में 89 बूथों पर दोबारा मतदान हुआ. वहीं, उत्तर चौबीस परगना की 46 बूथों पर सोमवार को फिर से वोटिंग हुई. वहीं, पूर्वी मेदिनीपुर के 31 और हुगली की 29 बूथों पर जनता ने दोबारा वोटिंग की. इस चुनाव में 2.06 लाख उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post