पंजाब में बाढ़ का कहर,NDRF की 14 टीमें तैनात,चंडीगढ़ में सेना ने 910 स्टूडेंट्स को बचाया
पंजाब में आफत की बारिश से लोगों का बुरा हाल है. कई हिस्सो में बाढ़ जैसे हालात हैं. भारी बारिश के बीच सेना ने पंजाब में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान 910 छात्रों को बचाया गया. चंडीगढ़ में सेना ने चितकारा यूनिवर्सिटी के 910 स्टूडेंट्स और 47 अन्य नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. यूनिवर्सिटी के मेस के अंदर पानी घुस गया है. बता दें कि पंजाब ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना से मदद मांगी थी. पंजाब में NDRF की 14 टीमें तैनात हैं.भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. बारिश के वजह की सनेहवाल-अंबाला रेल रूट प्रभावित हुआ है. इसके कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. नॉर्दन रेलवे के पीआरओ ने बताया कि 18102, 12266, 14034, 12414, 12446 और 12426 नंबर्स वाले इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. पीडब्ल्यूडी के मुताबिक भारी बारिश के कारण राज्य में कम से कम 150 सड़कें और 10 पुल डैमेज हो गए हैं.