BJP ने तय किया 350 का टारगेट,2024 में हारी हुई सीटों पर बाजी पलटने की तैयारी

 BJP ने तय किया 350 का टारगेट,2024 में हारी हुई सीटों पर बाजी पलटने की तैयारी
Sharing Is Caring:

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी के लोकसभा प्रवास योजना की समीक्षा की. सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा ने बैठक में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 350 से ज्यादा सीट जीतने का टारगेट रखा है और इसके लिए अभी से तैयारी करनी है.इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी रणनीति बनाकर पिछले 9 महीने से काम कर रही है.07 07 2023 amit shah jp nadda 23464343 20735121 इन 160 लोकसभा सीटों की ज़िम्मेदारी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी है. बुधवार की बैठक में जेपी नड्डा ने लोकसभा प्रवास योजना की समीक्षा की और फीडबैक लिया.साथ ही जेपी नड्डा ने ये भी जानना चाहा कि जिन-जिन मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को इस योजना के तहत दो से चार लोकसभा सीटों के क्लस्टर की जिम्मेदारी दी है, उनमें से किसने अपने प्रवास का टारगेट पूरा किया और कौन इसमें पीछे रहा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post