पेरिस में थोड़ी देर में शुरु होगा बैस्टिल डे परेड,पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में शामिल होने पहुंचे. पीएम मोदी को अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी हैं. उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. इस परेड कार्यक्रम में फ्रांस के जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी जलवा दिखाएंगे. वही बता दें कि पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का आज दूसरा दिन है. वही बता दें कि फ्रांस में बैस्टिल दिवस पर विदेशी नेताओं को अतिथि के रूप में कम ही आमंत्रित किया जाता है. आखिरी बार 2017 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को न्यौता दिया गया था. वही आपको बताते चलें कि फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना जाता है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि यह 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हमले की याद दिलाता है. बैस्टिल डे परेड समारोह का मुख्य आकर्षण है.