पटना के बाद दिल्ली में चिराग पासवान से मिले नित्यानंद राय,एनडीए में शामिल होने पर हुईं चर्चा
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सियासी मुलाकातों और डिनर डिप्लोमेसी का दौर बढ़ता जा रहा है। सभी दलों के नेता अपने-अपने समीकरण सेट करने में लगे हैं। शायद यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 7 दिनों में दूसरी बार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात केंद्रीय मंत्री और जमुई सांसद नेनएक साथ खाना खाया। इ दौरान चिराग पासवान की मां रीना पासवान भी मौजूद रही। चर्चा का बाजार गर्म है कि आखिर दोनों दलों के बीच कौन सा गुल खिल रहा है। चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को 18 जुलाई शाम 5 बजे एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पत्र लिखा है. अशोक होटल में होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.