राहुल को बर्खास्त करना-महाराष्ट्र और मणिपुर विपक्ष की बैठक के एजेंडा: कांग्रेस
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि आधिकारिक तौर पर विपक्षी एकता की बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कुल 26 दल हिस्सा लेंगे. कल सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी. आज शाम कर्नाटक के सीएम ने विपक्षी दलों के लिए डिनर का आयोजन किया है. बैठक का एजेंडा बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. संसद से राहुल गांधी का बर्खास्त होना, महाराष्ट्र में जो हुआ, मणिपुर जल रहा है, ये सब मसले हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. अब इस चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में पक्ष हो या विपक्ष कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. सोमवार यानी 17 जुलाई को विपक्ष की ओर से इसी कड़ी में अहम कदम उठाया जा रहा है, बेंगलुरु में आज कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की महाबैठक होनी है. इसमें कुल 26 राजनीतिक दल भाग लेंगे, जहां बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.बेंगलुरु में दो दिन चलने वाली विपक्ष की इस महाबैठक की अगुवाई कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सभी विपक्षी नेताओं को इसमें आने का न्योता भेजा गया था. इस बैठक में साझा विपक्ष के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और आगे की रणनीति पर मंथन होगा.सोमवार को होने वाली इस बैठक से पहले ही एक बड़ा अपडेट भी आया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी. हालांकि, शरद पवार किन कारणों की वजह से मीटिंग में नहीं आ रहे हैं, अभी साफ नहीं हुआ है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनकी पार्टी दो-फाड़ हुई है और भतीजे अजित पवार ने बगावत की है.