विपक्षी महाबैठक से पहले सपा को लगा बड़ा झटका,पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान हुए बीजेपी में शामिल
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. दारा सिंह चौहान बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में गए थे. पूर्वांचल के ताकतवर ओबीसी नेता माने जाते हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि उनके और राजभर के आने से पूर्वांचल में ताकत बढ़ेगी. दारा सिंह चौहान गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं.वही बता दें दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. विधानसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में चौहान ने लिखा, मैं दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी सीट-354 से विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं. वही आपको मालूम हो कि 2015 में भाजपा में शामिल हुए और उन्हें पार्टी के ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और मधुबन विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया. 16 जनवरी 2022 को, चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. दारा सिंह चौहान के इस्तीफे को सपा के लिए झटका माना जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक बार फिर वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।