सपा का बिखरता कुनबा,पूर्वांचल में कोई नहीं साथ,अखिलेश रह गए खाली हाथ
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दारा सिंह चौहान का इस्तीफा और ओम प्रकाश राजभर की बीजपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी यूपी की सियासत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका है. 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने जातीय आधार वाले छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर एक मजबूत कुनबा तैयार किया था, जो अब पूरी तरह बिखर चुका है. बीजेपी छोड़कर सपा में आए नेता एक-एक कर साथ छोड़ रहे हैं और महान दल से लेकर सुभासपा जैसे सहयोगी दल भी दूर छिटक चुके हैं.अखिलेश यादव न ही अपनी पार्टी नेताओं को रोक पा रहे हैं और न ही सहयोगी दलों को साथ में रख पा रहे हैं. इस तरह सपा के बिखरते कुनबे के बीच पूर्वांचल में बीजेपी का गठबंधन मजबूत हो गया है. ओबीसी की मजबूत नेता अनुप्रिया पटेल से लेकर संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर तक बीजेपी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं जबकि सपा पूर्वांचल में अकेले रह गई है. ऐसे में अखिलेश यादव 2024 की चुनावी जंग में बीजेपी गठबंधन से कैसे मुकाबला कर पाएंगे?