दिल्ली में डरा रही यमुना,मथुरा-आगरा में भीषण बाढ़,हिमाचल में भारी बारिश

 दिल्ली में डरा रही यमुना,मथुरा-आगरा में भीषण बाढ़,हिमाचल में भारी बारिश
Sharing Is Caring:

देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश के चलते लैंडस्लाइड और बाढ़ की खबरें सामने आ रही हैं. पहाड़ों पर तेज बरसात से हाहाकार मचा हुआ है तो मैदानी राज्यों में बाढ़ और जलजमाव से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक के कई शहरों में आसमान से आफत बरस रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां भी उफान पर हैं. उत्तराखंड के चमोली में बारिश से हुई लैंडस्लाइड के कारण कई रास्ते बंद हैं. jharkhand ranchi monsoon rain 1687769459वहीं, रामनगर- हल्द्वानी हाईवे पर अचानक बाढ़ का पानी आ जाने से हाईवे बंद हो गया. इसी के साथ, ऋषिकेश में गंगा नदी उफान पर है. ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में स्थापित शिव मूर्ति को छूते हुअ गंगा का पानी बह रहा है. ऋषिकेश के तमाम गंगा घाटों पर पानी का स्तर खतरनाक है.वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के काइस और न्योली में बादल फटने से तबाही मच गई. new delhi delhi metro train passes above yamuna river after heavy monsoon rains in new delhi mond 1688973879आज तड़के सुबह कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते न्योली नाले में बादल फटने के कारण नाले में बाढ़ के कारण आसपास खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गए. वहीं, काइस में भी बादल फटने की सूचना सामने आई जिसमें एक युवक की मौत हुई और  2 लोग घायल हो गए. नाले में बाढ़ के कारण घरों में मलबा भी घुस गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post