कल से शुरू होगा मानसून सत्र,केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

 कल से शुरू होगा मानसून सत्र,केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Sharing Is Caring:

संसद का मानसून सत्र कल यानी 20 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे पहले आज प्रथा के तहत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस दौरान सत्र की प्रोडक्टिविटी को लेकर चर्चा होगी. किन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए या सरकार का क्या एजेंडा है इसपर मीटिंग में बातचीत होगी. मीटिंग दोपहर 3 बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी भवन में रखी गई है. संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. be453249b371243ed0d3a95d2aa33b831685270079068124 originalवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर 2024 लोकसभा चुनाव में 18 जुलाई को दो बड़ी बैठकें हुई. एक दिल्ली में और दूसरा बेंगलुरु में. बेंगलुरु की मीटिंग पर खासा नजर रही. यहां विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर आने की जद्दोजहद में दूसरी मीटिंग की है. 26 दल एक साथ नजर आए. अगली मीटिंग महाराष्ट्र में करने का प्लान है. तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. monsoon session of parliament 20विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखा है. दूसरी तरफ दिल्ली में एनडीए की मीटिंग हुई है. यहां 38 दल एक साथ आए हैं. इनमें दो दर्जन दल ऐसे हैं जिनके पास एक भी सांसद नहीं है. बड़ी बात ये है कि सिर्फ बीजेपी ही एक बड़ी पार्टी है. संसद का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post