दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में जमकर होगी बारिश,चार दिनों का अलर्ट जारी

 दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में जमकर होगी बारिश,चार दिनों का अलर्ट जारी
Sharing Is Caring:

देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को भी बारिश दर्ज की गई. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आगामी चार दिन बारिश की भविष्यवाणी जारी की गई है. इसके साथ ही आज के लिए बारिश की संभावना जताई गई है. वही आपको बताते चलें कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अलावा उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी चार दिन बारिश का अनुमान जताया गया है. heavy rains 16 07 2023 1280 720इसके साथ ही आज मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है.बता दें कि इन राज्यों में 20 और 21 जुलाई को हल्की बारिश होगी. इसके बाद 22-23 जुलाई को मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं 24 जुलाई से मौसम में बदलाव होगा और बारिश का दौर फिर हल्का होगा.north india rains floods 09 07 2023 1280 720 2 बता दें कि आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को भी राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इसकी वजह से बारिश से उमस से थोड़ी राहत मिली. वहीं इस दौरान मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post