पीएम मोदी के दुलार से गदगद हुए चिराग पासवान!हनुमान की एनडीए में हुई वापसी
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान के प्रति स्नेह जताया। चिराग ने पीएम मोदी के पैर छुए। फिर मोदी ने उनके सिर पर दोनों हाथ रखें और गले लगा दिया। पीएम मोदी के इस दुलार से चिराग पासवान गदगद हो गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया है। वहीं, चिराग के चाचा एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बगल में ही खड़े हुए ये सब देखते रहे। उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया। बता दें कि चाचा-भतीजा के बीच लंबे समय से अदावत चल रही है। चिराग की तीन सालों बाद एनडीए में वापसी हुई है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक में नए गठबंधन ‘इंडिया’ का संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार बहुत नाराज हो गए। इसी वजह से वे बैठक से पहले ही निकलकर चले गए। विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वे मौजूद नहीं रहे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को मौका मिलते ही विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा हैं।दूसरी ओर, सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर भी नीतीश ने आपत्ति जताई। मगर उनकी बैठक में नहीं सुनी गई। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस नाम दिया गया। दरअसल आपको बताते चलें कि दो दिनों तक चली बैठक के बाद कल शाम आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। इस पीसी में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए, लेकिन बिहार के मुख्यमंक्षी नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गैरहाजिर रहे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर नीतीश कुमार सहमत नहीं थे। ऐसे में अब उनके विपक्षी दलों को चुटकी लेने का मौका मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी तंज कसने लगी है।