संसद के आगामी सत्र में मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस,मणिपुर की स्थिति पर होगी चर्चा

 संसद के आगामी सत्र में मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस,मणिपुर की स्थिति पर होगी चर्चा
Sharing Is Caring:

आगामी 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक हो चुकी है। बैठक में कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गयी है। इस मौके पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का कहना है, हम संसद के आगामी सत्र में मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करना चाहते हैं। दूसरा मुद्दा राज्यपालों और एलजी के माध्यम से लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकारों पर हमला है, दिल्ली अध्यादेश इसका एक उदाहरण है। Congress 1वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर संसद का मानसून सत्र कल यानी 20 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे पहले आज प्रथा के तहत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस दौरान सत्र की प्रोडक्टिविटी को लेकर चर्चा होगी. किन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए या सरकार का क्या एजेंडा है इसपर मीटिंग में बातचीत होगी. मीटिंग दोपहर 3 बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी भवन में रखी गई है. संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर 2024 लोकसभा चुनाव में 18 जुलाई को दो बड़ी बैठकें हुई. एक दिल्ली में और दूसरा बेंगलुरु में. बेंगलुरु की मीटिंग पर खासा नजर रही. यहां विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर आने की जद्दोजहद में दूसरी मीटिंग की है. new parliament building gears up to host monsoon session gets final touches26 दल एक साथ नजर आए. अगली मीटिंग महाराष्ट्र में करने का प्लान है. तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखा है. दूसरी तरफ दिल्ली में एनडीए की मीटिंग हुई है. यहां 38 दल एक साथ आए हैं. इनमें दो दर्जन दल ऐसे हैं जिनके पास एक भी सांसद नहीं है. बड़ी बात ये है कि सिर्फ बीजेपी ही एक बड़ी पार्टी है. संसद का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post