भारत संकटकाल में श्रीलंका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा: पीएम मोदी

 भारत संकटकाल में श्रीलंका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा: पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति विक्रमसिंघे का भारत में स्वागत करता हूं. आज वो अपना कार्यकाल का एक साल पूरा कर रहे हैं. मैं उन्हें हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, पिछला एक साल श्रीलंका के लोगों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है. एक करीबी मित्र होने के नाते भारत हमेशा की तरह इस संकट के काल में भी श्रीलंका के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है।pm modi 3 वही दूसरी तरफ बता दें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई है. दोनों की मौजूदगी में भारत और श्रीलंका के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. श्रीलंका में यूपीआई के लिए नेटवर्क-टू-नेटवर्क एग्रीमेंट भी हुआ है. Modi 1वही आपको बताते चलें कि जब श्रीलंका की हालत खराब हो गई थी तो भारत सरकार ने बहुत मदद किया था। वही श्रीलंका देश में चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ था। तब भारत देश ही कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ा हुआ था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post