आज दो जिलों में वज्रपात की चेतावनी,उत्तर बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार
बिहार में मानसून कमजोर होने के कारण इसका सीधा प्रभाव खेती और किसानों पर पड़ता नजर आ रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी चंपारण व बांका जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 23 से 25 जुलाई के दौरान उत्तरी भागों में वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मौसम सामान्य रहने के साथ उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व बूंदाबांदी की संभावना है। पटना समेत दक्षिणी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी से ओडिशा की तरफ बना हुआ है। इसके प्रभाव से मानसून कमजोर पड़ा हुआ है। उत्तर पश्विम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है।गर्मी और उमस से परेशान चल रहे जिले के लोगों को राहत पाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में मानसून की सक्रियता बढ़ने का पूर्वानुमान नहीं है। इस बीच शुक्रवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे।