नीतीश की नाराजगी,NDA की बैठक में गले मिले चाचा-भतीजे,बिहार में होने जा रही कई बड़ी सियासी हलचल

 नीतीश की नाराजगी,NDA की बैठक में गले मिले चाचा-भतीजे,बिहार में होने जा रही कई बड़ी सियासी हलचल
Sharing Is Caring:

बिहार में पिछले सप्ताह कई बड़े सियासी हलचल देखने को मिला। बेंगलुरु में विपक्ष गठबंधनों दलों की बैठक और एनडीए की बैठक को लेकर सियासी सरगर्मी देखने को मिली। भाजपा नेता विजय सिंह की मौत को लेकर भाजपा ने नीतीश सरकार पर हल्ला बोला। इधर, सप्ताह के अंत तक बिहार कैबिनेट विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ा। वहीं, पशुपति पारस और चिराग के बीच अंतर्विरोध फिर सामने आ रहा है। वही आपको बताते चलें कि सियासी सरगर्मी में बिहार में भी रही। 17-18 जुलाई को विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक हुई। chief minister nitish kumar also said that manjhi jpg 1689052111बैठक से नीतीश कुमार के तुरंत पटना लौट आने पर सियासी पारा चढ़ गया। भाजपा ने इसे नीतीश कुमार की नाराजगी बताया। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार खुद सामने आए और उन्होंने अपने लौट आने की वजह भी बताई। दरअसल आपको बताते चलें कि बेंगलुरु में मंगलवार यानी 18 जुलाई को हो रही विपक्ष की दूसरी महाबैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh eachराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व जल संसाधन मंत्री संजय झा एक साथ सोमवार को दोपहर बाद ढाई बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post