27 जुलाई को 9 करोड़ किसानों के खातों में जाएगी सम्मान निधि योजना की राशि-पीएम मोदी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव समीप है। वहीं, लोकसभा चुनाव भी अगले साल होने हैं। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई को राज्य के सीकर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि उससे पहले बता दें कि बीजेपी राजस्थान में इस बार कांग्रेस पार्टी को पटखनी देने के लिए तैयार है। क्युकी कांग्रेस पार्टी राजस्थान में दो गुट में बंट चुकी है। ऐसे में बीजेपी इस मौका को हाथ से गंवाना नहीं चाहते हैं।वही बता दें कि प्रधानमन्त यहां देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि एक साथ ट्रांसफर करेंगे। कृषि मंत्रालय की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दरअसल आपको बताते चलें कि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की निगरानी में कार्यक्रम की तैयारियां चल हैं। इसके बाद 16 अगस्त को नागौर जिले के खरनाल में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। खरनाल में जाट समाज के अराध्य देव वीर तेजाजी की जन्मस्थली है।राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम के कार्यक्रमों को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनसभा की तैयारियों में जुटे हैं।