होर्डिंग्स लगाने या मटन पार्टी देने से नहीं मिलता है टिकट-नितिन गडकरी

 होर्डिंग्स लगाने या मटन पार्टी देने से नहीं मिलता है टिकट-नितिन गडकरी
Sharing Is Caring:

साल के आखिर में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा और उसके बाद अगले साल लोकसभा के टिकट के लिए आस लगाए बैठे उम्मीदवारों को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता ने एक तरकीब सुझाई है. उन्होंने बताया है कि चुनाव में क्या करने और क्या न करने से टिकट और जीत मिल सकती है. गडकरी ने नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए पहले तो ये बताया कि उनके पास कई लोग विधायक, सांसद या विधान परिषद सदस्य का टिकट मांगने आते हैं.gadkari यही नहीं उन्होंने बताया कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिल पाता तो वो कॉलेज या स्कूल मांगने लगते हैं ताकि उसके जरिए कमाई कर सकें. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक चल रही है. संसद में रणनीति को लेकर अहम बैठक हो रही है. बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमन, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल सरीखे केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर में हिंसा और लड़कियों को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. मामले का असर देश की संसद पर भी पड़ा है. संसद की दो दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. दोनों दिन विपक्षी दलों ने मणिपुर पर चर्चा और संसद में पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा. नतीजन संसद की कार्यवाही दोनों दिन स्थगित करनी पड़ी. अब इस मसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से चर्चा में भाग लेने की अपील की है. 100289723दरअसल आपको बताते चलें कि ठाकुर ने रविवार को कहा, किसी भी महिला के ऊपर हुआ आत्याचार, दुष्कर्म पीड़ा दायक दायक है, चाहे वो किसी भी राज्य में हो. महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकना राज्यों की जिम्मेदारी है. इस मुद्दे पर सदन में एक अच्छी चर्चा होनी चाहिए. सभी दलों को उसमें भाग लेने चाहिए और किसी को भी चर्चा से नहीं भागना चाहिए. विपक्ष से अपील है कि वो चर्चा में शामिल हों और भागे नहीं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post