प्रधानमंत्री मोदी को संसद में आकर मणिपुर पर बयान देना चाहिए: सीएम केजरीवाल

 प्रधानमंत्री मोदी को संसद में आकर मणिपुर पर बयान देना चाहिए: सीएम केजरीवाल
Sharing Is Caring:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आकर बयान देना चाहिए. वो छुपकर क्यों बैठे हुए हैं? अगर मणिपुर जल रहा है तो जनता कहां जाएगी? जनता तो अपने प्रधानमंत्री के पास ही जाएगी. प्रधानमंत्री को सामने आकर समस्या का समाधान करना चाहिए. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक चल रही है. संसद में रणनीति को लेकर अहम बैठक हो रही है. Narendra Modi shahdol visitबैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमन, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल सरीखे केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर में हिंसा और लड़कियों को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. मामले का असर देश की संसद पर भी पड़ा है. संसद की दो दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. दोनों दिन विपक्षी दलों ने मणिपुर पर चर्चा और संसद में पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा. नतीजन संसद की कार्यवाही दोनों दिन स्थगित करनी पड़ी.bjp in tripura 1676096291 1 अब इस मसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से चर्चा में भाग लेने की अपील की है. दरअसल आपको बताते चलें कि ठाकुर ने रविवार को कहा, किसी भी महिला के ऊपर हुआ आत्याचार, दुष्कर्म पीड़ा दायक दायक है, चाहे वो किसी भी राज्य में हो. महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकना राज्यों की जिम्मेदारी है. इस मुद्दे पर सदन में एक अच्छी चर्चा होनी चाहिए. सभी दलों को उसमें भाग लेने चाहिए और किसी को भी चर्चा से नहीं भागना चाहिए. विपक्ष से अपील है कि वो चर्चा में शामिल हों और भागे नहीं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post