विपक्ष का नया दांव: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी,कांग्रेस चीफ खरगे के चैंबर में बनी रणनीति

 विपक्ष का नया दांव: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी,कांग्रेस चीफ खरगे के चैंबर में बनी रणनीति
Sharing Is Caring:

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन में शामिल कुछ विपक्षी दल लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस ला सकते हैं। मंगलवार सुबह ‘इंडिया’ के घटक दलों की बैठक में नोटिस सौंपने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबन्धन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है।sansad 1 इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया जोड़ा था। वही आपको बता दें कि आगे भाजपा संसदीय दल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और उसके आचरण से पता चलता है कि उसने विपक्ष में बने रहने का मन बना लिया है। Parliament oppostion protestउन्होंने विश्वास जताया कि लोगों के समर्थन से 2024 के चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आएगी और उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। दरअसल आपको मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि बीजेपी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के आचरण से पता चलता है कि उसने लंबे समय तक स्थायी रूप से विपक्ष में रहने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष मैंने आज तक नहीं देखा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post