प्रधानमंत्री ने किया देश का अपमान,उन्हें माफी मांगनी चाहिए: संजय सिंह

 प्रधानमंत्री ने किया देश का अपमान,उन्हें माफी मांगनी चाहिए: संजय सिंह
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी सांसद को मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. तभी से वो संसद परिसर में अन्य विपक्षी के सांसदों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने INDIA की तुलना आतंकी संगठन से कर पूरे देश का अपमान किया है. इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को सदन में आकर मणिपुर पर चर्चा करनी चाहिए.pm modi 3 वही दूसरी तरफ बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबन्धन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया जोड़ा था। वही आपको बता दें कि आगे भाजपा संसदीय दल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और उसके आचरण से पता चलता है कि उसने विपक्ष में बने रहने का मन बना लिया है।parliament p 2 उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों के समर्थन से 2024 के चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आएगी और उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। दरअसल आपको मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि बीजेपी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के आचरण से पता चलता है कि उसने लंबे समय तक स्थायी रूप से विपक्ष में रहने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष मैंने आज तक नहीं देखा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post