कारगिल विजय दिवस पराक्रमियों की शौर्यगाथा सामने लाता है: पीएम मोदी
आज 26 जुलाई को पूरा देश 24वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। यह दिन भारतीय सेना के वीर जवानों की वीरता, शौर्य और वीरता को सलाम करने का दिन है। कारगिल विजय दिवस पर पूरा भारत कारगिल युद्ध के नायकों की वीरता और वीरता को नमन करता है। साल 1999 में कारगिल युद्ध में देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। वही बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा, भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद! वही दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि भारत ने जी-20 नेताओं की मेजबानी की तैयारी पूरी कर ली है. अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर दुनिया के कई बड़े राजनेता जब जी-20 की बैठकों में भाग लेने भारत पहुंचेंगे, तब उनका दिल खोलकर स्वागत करेगा नया बना ‘प्रगति मैदान’. प्रगति मैदान के रीडेवलपमेंट का काम लंबे समय से चल रहा था, जो अब 26 जुलाई को उद्घाटन के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं देश-विदेश के मेहमानों का स्वागत करने जा रहे वेन्यू की खासियत…प्रगति मैदान को संभालने का काम आईटीपीओ करता है. मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के लिए ये भारत में सबसे बड़ा वेन्यू है. करीब 123 एकड़ में फैला प्रगति मैदान ओपन स्पेस और कवर्ड स्पेस दोनों तरह की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराता है.रीडेवलपमेंट के बाद इवेंट्स के लिए यहां मौजूद कवर्ड स्पेस के साथ अब ये दुनिया के टॉप-10 एग्जीबिशन एंड कंवेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो गया है. इसका नाम अब जर्मनी के हैनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कंवेंशन सेंटर की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है. इसे इंडिया एग्जीबिशन एंड कंवेंशन के तौर पर नई पहचान मिली है. इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की वर्ल्ड-क्लास इवेंट्स आयोजित करने की क्षमता को दिखाता है.