ये देश वीर जवानों के बल पर बार-बार उठा है: राजनाथ सिंह

 ये देश वीर जवानों के बल पर बार-बार उठा है: राजनाथ सिंह
Sharing Is Caring:

कारगिल दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कारगिल आना बहुत भावुक क्षण है. आज बहादुरों के बीच मेरा भी हौसला बढ़ता है. आज वीर सपूतों को मैं सलाम करता हूं. वीरो को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ये देश वीर जवानों के बल पर बार-बार उठा है. 1999 में कारगिल की चोटी पर देश के सैनिकों ने वीरता का जो प्रदर्शन किया, जो शौर्य दिखाया, वह इतिहास में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज भारत ने जी-20 नेताओं की मेजबानी की तैयारी पूरी कर ली है. अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर दुनिया के कई बड़े राजनेता जब जी-20 की बैठकों में भाग लेने भारत पहुंचेंगे, Kargil Vijay Diwas 1तब उनका दिल खोलकर स्वागत करेगा नया बना ‘प्रगति मैदान’. प्रगति मैदान के रीडेवलपमेंट का काम लंबे समय से चल रहा था, जो अब 26 जुलाई को उद्घाटन के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं देश-विदेश के मेहमानों का स्वागत करने जा रहे वेन्यू की खासियत…प्रगति मैदान को संभालने का काम आईटीपीओ करता है. मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के लिए ये भारत में सबसे बड़ा वेन्यू है. करीब 123 एकड़ में फैला प्रगति मैदान ओपन स्पेस और कवर्ड स्पेस दोनों तरह की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराता है.kargildiwas 1रीडेवलपमेंट के बाद इवेंट्स के लिए यहां मौजूद कवर्ड स्पेस के साथ अब ये दुनिया के टॉप-10 एग्जीबिशन एंड कंवेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो गया है. इसका नाम अब जर्मनी के हैनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कंवेंशन सेंटर की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है. इसे इंडिया एग्जीबिशन एंड कंवेंशन के तौर पर नई पहचान मिली है. इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की वर्ल्ड-क्लास इवेंट्स आयोजित करने की क्षमता को दिखाता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post