संसद परिसर में संजय सिंह से मिलीं सोनिया गांधी,धरने पर बैठे हैं AAP सांसद

 संसद परिसर में संजय सिंह से मिलीं सोनिया गांधी,धरने पर बैठे हैं AAP सांसद
Sharing Is Caring:

संसद पहुंची पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात की. संजय सिंह और कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को पूरे मानसून सत्र से निलंबित किया गया है. तब से संसद परिसर में उनका धरना जारी है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े छह बजे ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. वह इस कॉम्प्लेक्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे पहले उन्होंने यहां पूजा अर्चना की. बता दें कि यह कॉम्प्लेक्स सितंबर में होने वाले जी-20 की बैठक के लिए बना है. F1znEl0XwAM7kbW 1690209526707 1690209546709यह करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है. इसके अलावा इस कॉम्प्लेक्स की कई और खासियतें हैं. 2700 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया है. वही बता दें कि यह कॉम्प्लेक्स भारत का सबसे बड़ा एमआईसीई है.लेवल तीन के इस कन्वेंशन सेंटर में 7000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस कॉम्प्लेक्स में मेहमानों की सुविधा के लिए 5500 से अधिक पार्किंग स्थान बनाए गए हैं, lok sabha no confidence motionजिससे उनकी गाड़ियों को पार्क करने में कोई परेशानी नहीं होगी.G20 समिट के लिए तैयार हुए इस कॉम्प्लेक्स की खूबसूरती ऐसी है कि जो कोई देखे मन प्रफुल्लित हो जाएगा. अपनी इन्हीं खूबी के चलते ये दुनिया के 10 सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है. ये IECC कॉम्प्लेक्स जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post