नवरात्रि पर ही होना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच,कृपा बरसना तय-16 सालों के रिकॉर्ड गवाह
भारत और पाकिस्तान…जब इन दो मुल्कों का मुकाबला क्रिकेट के मैदान पर होता है तो दुनिया थम सी जाती है. मुकाबला वर्ल्ड कप का हो तो फिर क्या ही कहने. दुनिया के करोड़ों लोग अपना काम छोड़कर सिर्फ और सिर्फ इस मैच पर नजरें गढ़ाए रखते हैं. एक बार फिर भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं. ये मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेला जाना है लेकिन इस मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर ये है कि भारत-पाकिस्तान का मैच किसी और तारीख को खेला जा सकता है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैच एक दिन पहले 14 अक्टूबर को हो सकता है. इसकी वजह है नवरात्रि, जिसका आगाज 15 अक्टूबर को होना है. गुजरात में नवरात्रि का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और इसकी सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. ऐसे में अगर 15 अक्टूबर को ही भारत पकिस्तान मैच होता है तो सुरक्षा एजेंसियों को दोनों जगह सुरक्षा देने में दिक्कतें आ सकती है. बस यही वजह है कि इस मुकाबले का शेड्यूल बदलने के लिए बीसीसीआई तक बात पहुंच चुकी है. वैसे आपको बता दें भारत-पाकिस्तान का मैच होना तो नवरात्रि के आगाज के दिन 15 अक्टूबर को ही चाहिए. वो इसलिए क्योंकि अगर ये मैच 15 तारीख को हुआ तो टीम इंडिया पर कृपा बरसनी तय है. आइए आपको बताते हैं क्यों?