लाल डायरी और भ्रष्टाचार… PM मोदी ने विपक्ष पर किए कई वार

 लाल डायरी और भ्रष्टाचार… PM मोदी ने विपक्ष पर किए कई वार
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सीकर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. गहलोत सरकार पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे हैं. उन्होंने कहा कि यह लाल डायरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है. कांग्रेस ने केवल लूट की दुकान चलाई है. लाल डायरी के पन्ने खुलेंगे तो अच्छे अच्छे निपट जाएंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर संसद में गतिरोध जारी है.congress opposition 18 07 2023 इस बीच कांग्रेस ने बुधवार को संसद में जारी गतिरोध के बीच लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर चर्चा के लिए सदन ने मंजूरी भी दे दी. सूत्र बताते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को स्पीकर ओम बिड़ला लोकसभा में सभी दलों के प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे. जबकि कांग्रेस चाहती है कि प्रस्ताव पर गुरुवार से ही चर्चा शुरू कराई जाए.mukhtar abbas on opposition 09 07 2023 1280 720 वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज INDIA गठबंधन की अधिकतर पार्टियों के सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। वही आपको बताते चलें कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चेंबर में विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई, इसमें सदन में किस रणनीति के तहत आगे बढ़ा जाए इस पर मंथन किया गया. इस बैठक में 17 पार्टियों के सांसद शामिल हुए. मणिपुर के मामले पर विपक्ष चर्चा पर अड़ा है और इसी वजह से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post