दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदला,तेज बारिश शुरू,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश शुरू हो गई है. नोएडा और गाजियाबाद के अलावा हापुड़ मेरठ में भी कई जगह हल्की बारिश हो रही है. हालांकि अभी हवा तेज तो नहीं है, लेकिन आशंका है कि इस बारिश के दौरान आंधी चल सकती है और ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है.मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह बिना मौसम की बारिश हो रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य रात्रि के बाद से ही आसमान में बादल छाने लगे थे. हालांकि सुबह मौसम थोड़ा खुला, लेकिन सुबह नौ बजे के बाद एक बार फिर से मौसम बदल गया. इसके बाद दिल्ली के नजफगढ़, रोहिणी और आनंद विहार इलाके में हल्की बारिश शुरू हो गई.इसी क्रम में एनसीआर में नोएडा और गाजियाबाद के अलावा गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कई जगह बूंदाबादी होने की सूचना है. मौसम विभाग ने इस बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. इसमें बताया गया था कि उत्तर पश्चिम में बने विक्षोभ के चलते दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी पानी के साथ ओले गिरेंगे.