राहुल गांधी की समझ छोटी लेकिन अहंकार बहुत बड़ा-कांग्रेस नेता पर बरसे नड्डा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से इस फैसले पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने अपने अहंकार के आगे ओबीसी समाज की भावनाओं को आहत किया. उनकी समझ बहुत छोटी है. यह ओबीसी समाज राहुल से इस अपमान का बदला लेगा.जेपी नड्डा ने कई ट्वीट कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “सूरत की सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को ओबीसी समाज के प्रति आपत्तिजनक बयान पर राहुल गांधी को सजा सुनाई है. लेकिन वो और उनकी कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के आगे अपने बयान पर अड़ी रही जिसने ओबीसी समाज के लोगों की भावनाओं को आहत भी किया. अब पूरा अन्य पिछड़ा वर्ग का समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल गांधी से उनके इस अपमान का बदला लेगा.नड्डा ने राहुल गांधी पर अहंकारी होने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा है, उनकी समझ बहुत छोटी है. राहुल ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पूरे ओबीसी समाज का ही अपमान कर डाला. उन्हें चोर करार दे दिया. उन्होंने समाज और कोर्ट की ओर से बार-बार समझाने और माफी मांगने के सुझाव को भी नजरअंदाज कर दिया. साथ ही और OBC समाज की भावना को लगातार ठेस पहुंचाई.