भारत-वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज,सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बारबाडोस के किंग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। पहले मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम इस दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। जबकि सीरीज में पिछड़ रही मेजबान टीम विंडीज इस मुकाबले में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी।गुरुवार को बारबाडोस के मैदान पर ही खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्ट इंडीज को एकतरफा अंदाज में मात दी थी। भारतीय टीम ने भले ही इस मुकाबले को पांच विकटों से जीता हो, लेकिन गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों को अजमाना चाह रही थी। जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। जबकि विराट कोहली बल्लेबाजी करने ही नहीं उतरे। बावजूद इसके भारत ने करीब 27 ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली थी। अब सीरीज के दूसरे मुकाबले को भी जीतकर भारत टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी। जहां एक ओर भारत सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगा, वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम वेस्ट इंडीज सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी। पहले मुकाबले में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद गेंदबाजों ने मैच आसानी से नहीं जाने दिया था। लेकिन इस दूसरे मुकाबले में टीम गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज के तीसरे मुकाबले में 17 सालों बाद भारत के खिलाफ सीरीज जीत का सपना पूरा करना चाहेगी।