कर्नाटक कांग्रेस के नेता 2 अगस्त को करेंगे खरगे-राहुल के साथ बैठक
कर्नाटक कांग्रेस के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए 2 अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे. कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक PCC प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री और PCC प्रमुख डीके शिवकुमार सहित राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक अगस्त के बजाय सितंबर में हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में 25 और 26 अगस्त को होने वाली यह बैठक अब सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. वही आपको बताते चलें कि कहा ऐसा जा रहा है कि अगस्त में कई नेता व्यस्त रहने वाले हैं, जिसके चलते अब ‘इंडिया’ की बैठक सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। दरअसल आपको मालूम हो कि पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी। जिसमें 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। वहीं विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई थी। हालांकि आपको जानकारी देते चले कि इसी बैठक के दौरान इस गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ रखा गया था। मगर सवाल ये है कि क्या बैठक टलने की असल वजह यही है, जो बताया जा रहा है।