1 अगस्त से कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा निकालेगी जेडीयू,पश्चिमी चंपारण से होगी यात्रा की शुरूआत

 1 अगस्त से कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा निकालेगी जेडीयू,पश्चिमी चंपारण से होगी यात्रा की शुरूआत
Sharing Is Caring:

जदयू पहली अगस्त से प्रदेश में कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा निकालेगा। यात्रा ‘अपनी तारीख को बचाएं, नीतीश कुमार के साथ आएं’ के स्लोगन के साथ निकलेगी। पश्चिम चंपारण से शुरू होगी तथा शेखपुरा में खत्म होगी। प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने रविवार को मंत्री जमा खान, लेशी सिंह, सुनील कुमार, विधान पार्षद खालिद अनवर व गुलाम गौस के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की।उमेश कुशवाहा ने कहा कि एमएलसी खालिद अनवर के नेतृत्व में यह यात्रा निकलेगी, Prabhatkhabar 2022 02 c5126add c381 4f20 8024 a8248d65e40a nitish unlockजिसमें गुलाम गौस समेत कई नेता शामिल होंगे। यह यात्रा एक अगस्त से 6 सितंबर तक तीन चरणों में चलेगी और 26 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान पिछले 18 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभूत विकास कार्यों की चर्चा के साथ देश की मौजूदा स्थितियों पर संवाद भी होगा। यात्रा का उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारा का संदेश देना है, nitish kumar 4 1677749146जो आज देश की सबसे बड़ी जरूरत है। दरअसल आपको बताते चलें कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा ख़ान ने आरोप लगाया कि भाजपा देश के माहौल को ख़राब करने की कोशिश कर रही है। लेकिन नीतीश कुमार के रहते ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि देश के इतिहास को बदलने का काम किया जा रहा है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post