सुबह-सुबह दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी,सब्जी विक्रेताओं से की मुलाकात,कांग्रेस बोली-जारी है भारत जोड़ो यात्रा

 सुबह-सुबह दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी,सब्जी विक्रेताओं से की मुलाकात,कांग्रेस बोली-जारी है भारत जोड़ो यात्रा
Sharing Is Caring:

देश में सब्जियों और फलों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर देश को दो वर्गों में बांटने का आरोप लगाया. आज सुबह राहुल गांधी अचानक दिल्ली में आजादपुर मंडी गए और वहां फल और सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कई दुकानदारों से सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर उनसे बातचीत की और उनके हालात पर चिंता जाहिर की.इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक सब्जी विक्रेता का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर हमला किया था.rahul gandhi 17 राहुल गांधी ने कहा था कि सब्जी जैसी चीजे भी आम जनता की पहुंच से दूर होती जा रही हैं. अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ रही है. इनके आंसुओं को पोंछना जरूरी है.बता दें कि देश में टमाटर के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में टमाटर 200 से 250 रुपए किलो बिक रहा है।rahul gandhiऔर अभी दाम कम होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे.चंडीगढ़ में तो लोगों को एक किलो टमाटर के लिए 300 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं. यही हाल बाकी राज्यों का है. सिर्फ टमाटर ही नहीं मानसून में अदरक, भिंडी, हरी मिर्ट, घिया और धनिया समेत कई तरह की हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post