पटना से हावड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,बिहार पहुंची रैक

 पटना से हावड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,बिहार पहुंची रैक
Sharing Is Caring:

पटना से हावड़ा के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत की एक रैक मंगलवार सुबह पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची। इसका जल्द ही ट्रायल और मेंटेनेंस कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस 8 कोच की ट्रेन में 5 सामान्य चेयर कार और 2 एग्जिक्यूटिव चेयर कार सहित अन्य कोच हैं। जानकारी के अनुसार हावड़ा जनशताब्दी की समय सारणी के आसपास पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। 07 06 2023 patna to ranchi vande bharat 23434505 1यह ट्रेन पटना से सुबह में खुलकर दोपहर हावड़ा और दोपहर में हावड़ा से खुलकर रात में पटना जंक्शन पहुंचेगी।रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे की रिपोर्ट के आधार पर समय सारणी और ठहराव वाले स्टेशनों के नामों के चयन को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। जल्द ही रेलवे बोर्ड की ओर से समय सारणी और किराया तय कर पूर्व मध्य रेलवे को भेजा जाएगा। Vande bharat Trainजानकारी के अनुसार वंदेभारत पटना से खुलने के बाद किउल या लखीसराय, जसीडीह, आसनसोल रुकते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इन स्टेशनों के अलावा और किन किन स्टेशनों पर वंदे भारत का ठहराव होगा। इसकी सही जानकारी समय सारणी निर्धारित होने के बाद ही मिल सकेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post