शेयर बाजार धड़ाम,सेंसेक्स में 1000 अंकों की भारी गिरावट,निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे
बुधवार को शेयर बाजार क्रैश हो गया. जहां सेंसेक्स में 1000 हजार अंकों की गिरावट देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर निफ्टी में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. दोपहर 2 बजकर 41 मिनट में सेंसेक्स 65,566.52 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 19,434.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इस गिरावट की वजह से निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये हवा हो गए. 20 जुलाई को सेंसेक्स लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा था. वहां से सेंसेक्स 2300 अंकों की गिरावट आ चुकी है और निफ्टी 550 अंकों की गिरावट आ चुकी है.शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. दोपहर को 2 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 65,597.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 65431.68 अंकों तक लुढ़क गया. आंकड़ों की मानें तो 20 जुलाई के लाइफ टाइम हाई से सेंसेक्स करीब 2200 अंकों तक नीचे आ चुका है. 20 जुलाई को सेंसेक्स 67619.17 अंकों पर पहुंच गया था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है और 19,434.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि 20 जुलाई के बाद से निफ्टी में 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. 20 जुलाई को निफ्टी 19,991.85 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था.