अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग ने कम की अरबपतियों की दौलत,मस्क से अडानी तक सभी को हुआ तगड़ा नुकसान

 अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग ने कम की अरबपतियों की दौलत,मस्क से अडानी तक सभी को हुआ तगड़ा नुकसान
Sharing Is Caring:

भारत के साथ दुनियाभर के शेयर बाजारों में तबाही का मंजर देखने को मिला. जिसकी वजद से वर्ल्ड के टॉप 22 अरबपतियों की दौलत को बड़ा नुकसान देखने को मिला. ऐसा कम ही देखने को मिलता था जब दुनिया के टॉप 22 अरबपतियों की दौलत में एक साथ गिरावट देखने को मिले. इन अरबपतियों की दौलत से ज्वाइंटली 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा यानी 36 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान इलोन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट को हुआ है. वहीं दूसरी ओर भारत के अंबानी अडानी समेत टॉप 14 अरबपतियों की दौलत में गिरावट देखने को मिली है. share market downआइए जरा ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट को परखते हैं और देखते हैं किसकी कीतनी दौलत कम हुई है.ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं कि​ जब दुनिया के टॉप 22 अरबपतियों की दौलत में एक लाइन से गिरावट देखने को मिले, लेकिन ऐसा देखने को मिला और वो भी बुधवार को. sharemarket5 1673605229इलोन मस्क से लेकर गौतम अडानी तक दुनिया के 22 अरबपतियों की दौलत में एक साथ 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. अगर इसे डॉलर में देखें तो यह अंकों 36 बिलियन डॉलर से ज्यादा का है. इस लिस्ट में इलोन मस्क, बेजोस, जुक​रबर्ग, बिल गेट्स के अलावा भारत के अंबानी और अडानी भी शामिल रहे है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post