लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू,विस्तारकों संग होगी बैठक

 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू,विस्तारकों संग होगी बैठक
Sharing Is Caring:

बिहार में बीजेपी ने मिशन 40 को लेकर कमर कसी हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टी ने दो दिवसीय बैठक आयोजित की है। इसका आज दूसरा दिन है। इसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों के विस्तारकों से चर्चा कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों से द‍िल्‍ली की गद्दी पर कौन बैठेगा यह तय होता है। bjp in tripura 1676096291 1इसल‍िए भाजपा यूपी सभी सीटों पर फोकस कर रही है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के हाथ स‍े ख‍िसक गई 14 लोकसभा सीटों पर भी पार्टी की नजर हैं। आने वाले चुनाव में पार्टी इन सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराना चाहती है। व‍िपक्ष ने जहां लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए आइएनडीआए गंठबंधन तैयार क‍िया है वहीं भाजपा भी पूरी ताकत के साथ तैयार‍ियों में जुटी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे दमखम के साथ अपनी तैयारियों में जुट गई है. 10 03 2023 bjp 23351523 01821448बीजेपी का फोकस उत्तर प्रदेश पर है, क्योंकि 2014 और 2019 में देश की सत्ता में काबिज होने में इसी राज्य की अहम भूमिका रही है. पीएम मोदी पूर्वांचल के काशी से सांसद हैं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसी इलाके के गोरखपुर से आते हैं. यही वजह है कि बीजेपी के लिए पूर्वांचल काफी अहम हो जाता है, जिसके चलते ही पार्टी ने अपने दुर्ग को बचाए रखने के लिए जातीय आधार वाले दलों के साथ हाथ मिलाया है. ऐसे ही दक्षिण भारत में भी बीजेपी अपने सियासी समीकरण को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में अब एनडीए सांसदों के साथ मंथन का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post