बिहार में आज से शुरू होगी भारी बारिश,मौसम विभाग की चेतावनी,ऑरेंज और येलो अलर्ट
बिहार में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है। जून और जुलाई में बारिश की अपेक्षा अगस्त में बादलों का विस्तार भी बढ़ा है। जिससे बारिश की प्रकृति में आंशिक बदलाव आया है। हालांकि अब भी सूबे में सामान्य से बारिश की 46 प्रतिशत तक कमी बनी हुई है। मौसम विभाग ने मौजूदा स्थिति को देखते रविवार को राज्य के दस जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य भर में कहीं भारी कहीं मध्यम तो कहीं आंशिक बारिश की स्थिति दो तीन दिनों तक रहेगी।दक्षिण बिहार की अपेक्षा उत्तर बिहार की ओर बादलों की सक्रियता अधिक रहेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के अधिकतर जिलों में एक दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मे गर्जन की चेतावनी जारी की है। रविवार को भी पटना सहित कई जिलों में बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है।
Comments