अविश्वास प्रस्ताव महज औपचारिकता,इसकी कोई जरूरत नहीं थी: सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव महज औपचारिकता है, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि हम मणिपुर मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार थे। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से लोकसभा में चर्चा होगी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया है। उधर, सदन में रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के दफ्तर में एक बैठक बुलाई है। वही आपको बताते चलें कि एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चर्चा के लिए 12 घंटे का समय तय किया गया है। बीजेपी को चर्चा में भाग लेने के लिए लगभग सात घंटे का समय मिलेगा। कांग्रेस पार्टी के लिए लगभग एक घंटा 15 मिनट का समय आवंटित किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, जेडीयू, बीजेडी, बीएसपी, बीआरएस और एलजेपी को कुल 2 घंटे का समय दिया गया है। पीएम मोदी 10 अगस्त को इस पर जवाब दे सकते हैं।