राहुल गांधी सुबह देर से उठे होंगे इसलिए संसद में नहीं बोल पाए: कांग्रेस पर बीजेपी का तंज
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी नहीं बल्कि गौरव गोगोई ने शुरुआत किया है। हालांकि आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी सबसे पहले कांग्रेस की ओर से शुरूआत करने वाले थे। लेकीन ऐसा नहीं हुआ है। वही बता दें कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में कहा है कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल रही है. यही कारण है कि मणिपुर में 150 लोगों की मौत हो गई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और आसपास हैं. 6500 एफआईआर दर्ज की गई हैं. वही आपको बताते चलें कि इधर अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हमें लगा कि राहुल गांधी बोलेंगे. लगता है राहुल गांधी जी आज सुबह देर से उठे होंगे इसलिए संसद में नहीं बोल पाए हैं.