पहली बार भारत मां की हत्या की बात हुई और कांग्रेस ताली बजाती रही,राहुल पर स्मृति का वार

 पहली बार भारत मां की हत्या की बात हुई और कांग्रेस ताली बजाती रही,राहुल पर स्मृति का वार
Sharing Is Caring:

मणिपुर में हुई हिंसा के मद्देनज़र लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. बुधवार को भी दोपहर 12 बजे चर्चा शुरू हुई और विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात कही. राहुल के भाषण की शुरुआत ही हंगामेदार रही और जैसे ही उन्होंने गौतम अडानी का नाम लिया, वैसे ही हंगामा शुरू हो गया. राहुल के अलावा आज ही अमित शाह, स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण भी भाषण देंगे. हालांकि आपको बताते चलें कि राहुल गांधी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की राजनीति ने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है, 2022 5image 08 44 346942282rahul smritiइन्होंने हिन्दुस्तान का मर्डर किया है. राहुल गांधी के इस बयान पर संसद में जमकर बवाल हुआ. सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू खड़े हुए और उन्होंने इस कथन के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत की आवाज़ की हत्या का मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की. आप देशद्रोही हो, आपने मणिपुर में देश की हत्या की है. 07 09 2020 smriti irani rahul gandhiवही इधर बता दें कि लोकसभा में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्पीकर के आसन पर जिस तरह आक्रामक बर्ताव किया गया है, वह निंदनीय है. राष्ट्र के इतिहास में पहली बार भारत माता की हत्या की बात की और कांग्रेस पार्टी तालियां बजाती रही. कांग्रेस ने जो भारत माता की हत्या की बात पर तालियां पीटी है, वह गद्दारी का संदेश देती हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post