फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश,भाजपा के गढ़ यूपी में सीएम नीतीश की फतह की तैयारी तेज

 फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश,भाजपा के गढ़ यूपी में सीएम नीतीश की फतह की तैयारी तेज
Sharing Is Caring:

देशभर के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 में उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बिहार सरकार में मंत्री एवं जेडीयू के यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने पिछले दिनों इसके संकेत दिए थे। 20230719 pat sk mn nitish kumar 16 0 jpg 1690341090उन्होंने कहा कि यूपी में जेडीयू कार्यकर्ता और समर्थक चाह हैं कि नीतीश वहां से चुनाव लड़ें। हालांकि, जेडीयू की ओर से अब तक कहा गया है कि चुनाव लड़ना है या नहीं, या कहां से लड़ना है इस पर अंतिम फैसला खुद नीतीश कुमार ही करेंगे। bjp in tripura 1676096291 1अगर सीएम नीतीश फूलपुर से 2024 में चुनाव लड़ते हैं तो कई तरह के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। वे बिहार में महागठबंधन की मौजूदा रणनीति को यूपी में लागू करके बीजेपी के खिलाफ I.N.D.I.A को मजबूती दे सकते हैं। इसका फायदा सिर्फ फूलपुर ही नहीं, मसलन यूपी की कई सीटों पर पड़ विपक्षी गठबंधन को मिल सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post