फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश,भाजपा के गढ़ यूपी में सीएम नीतीश की फतह की तैयारी तेज
देशभर के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 में उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बिहार सरकार में मंत्री एवं जेडीयू के यूपी प्रभारी श्रवण कुमार ने पिछले दिनों इसके संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि यूपी में जेडीयू कार्यकर्ता और समर्थक चाह हैं कि नीतीश वहां से चुनाव लड़ें। हालांकि, जेडीयू की ओर से अब तक कहा गया है कि चुनाव लड़ना है या नहीं, या कहां से लड़ना है इस पर अंतिम फैसला खुद नीतीश कुमार ही करेंगे। अगर सीएम नीतीश फूलपुर से 2024 में चुनाव लड़ते हैं तो कई तरह के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। वे बिहार में महागठबंधन की मौजूदा रणनीति को यूपी में लागू करके बीजेपी के खिलाफ I.N.D.I.A को मजबूती दे सकते हैं। इसका फायदा सिर्फ फूलपुर ही नहीं, मसलन यूपी की कई सीटों पर पड़ विपक्षी गठबंधन को मिल सकता है।