नगर निकाय बैठक में नहीं शामिल हो सकेंगे सांसद-MLA के प्रतिनिधि,नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान

 नगर निकाय बैठक में नहीं शामिल हो सकेंगे सांसद-MLA के प्रतिनिधि,नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान
Sharing Is Caring:

बिहार के किसी भी नगर निकाय की बैठक में अब राज्यसभा या लोकसभा सांसद और विधान परिषद या विधानसभा सदस्य के प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे। नीतीश सरकार ने यह फैसला लिया है। इन बैठकों में सांसद-विधायक जैसे संबंधित जनप्रतिनिधियों को खुद शामिल होना होगा। उनके स्तर से नियुक्त या प्राधिकृत कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे। इस नियम का पूरी सख्ती से पालन करने का आदेश नगर विकास एवं आवास विभाग ने दिया है।chief minister nitish kumar also said that manjhi jpg 1689052111 इसको लेकर विभाग के अपर सचिव ने सभी नगर निगम के नगर आयुक्तों और सभी नगर परिषद या नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। आदेश में यह भी कहा गया है कि नगर निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि अपनी गाड़ी पर इस तरह के बोर्ड नहीं लगा सकते हैं। यानी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि लिखा कोई बोर्ड किसी गाड़ी पर नहीं लगा होना चाहिए।derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh each हालांकि नगर निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्ष अपनी गाड़ी पर अपने पदनाम वाला बोर्ड लगा सकते हैं। बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 के तहत नियमों का पालन करने के लिए सभी नगर निकाय के अधिकारियों को कहा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post