नफरत की दुकान पर बीजेपी का पलटवार,कहा- मोहब्बत दिल में रहती है,दुकान में नहीं

 नफरत की दुकान पर बीजेपी का पलटवार,कहा- मोहब्बत दिल में रहती है,दुकान में नहीं
Sharing Is Caring:

मोहब्बत दिल में रहती है, दुकान में नहीं’ बीजेपी ने शुक्रवार को एक विडियो जारी किया है जिसमें इस तरह की लाइनों का जिक्र किया गया है. कांग्रेस की परिवारवाद नीति, उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और देश के विभाजन जैसे कई अन्य कार्यों पर सरकार ने तंज कसते हुए यह वीडियो जारी किया है. राहुल गांधी अपने संबोधन में कई बार मोहब्बतकी दुकान का जिक्र करते हुए नजर आए हैं. बीजेपी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो को उसी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. bjp 1वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर वही दुसरी तरफ बता दें कि संसद के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। सत्र का ज्यादातर समय मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। वहीं, मोदी सरकार के खिलाफ संसद में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बीते दिन गिर गया। वही दूसरी तरफ बता दें कि कल अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस के राज में नॉर्थ ईस्ट के साथ सौतेला व्यवहार किया गया, जिसके नतीजे देखने को मिल रहे हैं. मणिपुर हिंसा पर पीएम ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद पक्ष-विपक्ष में जो चीजें हुईं, उसके बाद हिंसा का दौर शुरू हुआ. इस दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध भी बढ़े हैं, जो निंदनीय हैं. लेकिन मणिपुर को मैं भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है और जल्द ही यहां पर शांति स्थापित भी की जाएगी. BJPप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि कुछ लोगों को बार-बार लॉन्च करने की कोशिश की जाती है, उन्हीं नेताओं ने भारत माता की मुत्यु की कामना की है। वही इधर बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की इस सत्र में सदन में वापसी हुई, 2 साल की सजा पर लगी रोक के बाद राहुल गांधी वापस आ पाए. तब कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत के लिए राहुल गांधी का ही नाम दिया गया, लेकिन ऐन मौके पर गौरव गोगोई ने इसकी शुरुआत की. हर किसी को राहुल गांधी की स्पीच का इंतजार था, उन्होंने चर्चा के दूसरे दिन अपनी बात कही और मणिपुर के मसले पर जमकर निशाना साधा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post