शरद और अजीत पवार के बीच हुई मुलाकात पर राज ठाकरे ने लगाया बड़ा आरोप,कहा-ये सब एक-दूसरे से मिले हुए है

Sharing Is Caring:

पिछले महीने अजीत पवार ने शिवसेना(शिंदे गुट) और भाजपा की गठबंधन सरकार के साथ जाने का फैसला लिया और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उसके बाद से ही राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से अभी तक शरद और अजित पवार के बीच कई बैठकें हुई हैं। इन बैठकों को लेकर सभी अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे हैं। अब म.न.से. प्रमुख राज ठाकरे ने भी दोनों पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने कहा- मैंने पहले ही कहा था कि ये सब इन लोगों की मिलीभगत है। पहले एक टीम गई और अब दूसरी टीम भी जाएगी। अतुल चोरडिया के घर पर मीटिंग रखी इसी से सब समझ में आ जाता है।

IMG 20230813 WA0041 1

मीडिया से बात करते हुए राज ठाकरे से जब पूछा गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी टीम की तरफ से प्रधानमंत्री के लिए ममता बनर्जी आगे चल रही हैं, उनका क्या कहना है? तो इस सवाल पर राज ठाकरे ने अपना मुंह टेढ़ा कर लिया और बिना जवाब दिए वहां से निकल गए।अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी हैं। ऐस में MNS प्रमुख राज ठाकरे ने आज मुंबई के बांद्रा में पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। ये बैठक करीब 2 घंटे तक चली। राज ठाकरे ने दावा किया भाजपा ने गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है मगर इस पर उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ना NDA की चिंता है और ना ही I.N.D.I.A गठबंधन की चिंता है। वो अभी सिर्फ अपनी पार्टी पर ध्यान दे रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post