देश मना रहा 77वां स्वतंत्रता दिवस,आज लालकिले से पीएम मोदी कर सकते हैं बड़े ऐलान

 देश मना रहा 77वां स्वतंत्रता दिवस,आज लालकिले से पीएम मोदी कर सकते हैं बड़े ऐलान
Sharing Is Caring:

भारत आज यानि कि मंगलवार, 15 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसको लेकर देश में तैयारियां पहले ही की जा चुकीं थीं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस भी बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस की हर वर्ष की थीम अलग-अलग होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस वर्ष की थीम क्या है और 15 अगस्त से जुड़े महत्वपूर्ण इतिहास के बारे में……स्वतंत्रता दिवस पर लोग सुबह-सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। modi flag 1534302732फिर वे देशभक्ति की भावना महसूस करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड आदि में भाग लेते हैं। इस दिन गांव से लेकर पूरे देश में हर जगह कोई न कोई कार्यक्रम मनाया जाता है।महात्मा गांधी, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और अन्य जैसे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। 013df77e898e546692326e039aca024f1660473879820502 originalइसके अलावा कई अन्य वीर सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर किए, तब जाकर आजादी नसीब हुई। ऐसे में हम इस दिन उन्हें याद करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को आजादी के महत्व को बताते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post