सभी को मिलेगा घर,5 लाख तक मुफ्त इलाज,सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

 सभी को मिलेगा घर,5 लाख तक मुफ्त इलाज,सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्रांतिकारी फैसला लिया है. सीएम चौहान ने कहा कि पांच लाख रुपये तक का ​मुफ्त ईलाज देने वाली योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा. जो परिवार आयकर के दायरे में नहीं आते उन परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. उन्होंने हर गरीब परिवार को मकान देने के लिए ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ शुरू करने की बात भी कही है. shivraj singh chauhan 1उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस एप में नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत घर बनाकर दिए जाएंगे.वही आपको बताते चलें कि तिरंगा फहराने के बाद संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य एक समय बीमारू राज्य था मध्य प्रदेश, shivraj singh chauhanलेकिन आज प्रदेश की तस्वीर बदल गई है. ये देश हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है. मैं आज संकल्प लेता हूं कि हमारी सरकार साल 2023 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 45 लाख करोड़ की उंचाई तक लेकर जाएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post