नरम या कट्टर हिंदुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती: दिग्विजय सिंह का केंद्र सरकार पर पलटवार
कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि नरम या कट्टर हिंदुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती. ‘हिंदुत्व’ शब्द के रचयिता सावरकर हैं और उन्होंने ही कहा है कि हिंदुत्व का हिंदू धर्म या सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है. संविधान की शपथ लेकर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ‘हिंदू राष्ट्र’ की बात करता है तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए उसके बाद ही कुछ कहना चाहिए. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को लोकतंत्र और संविधान को बनाए रखने का वादा किया, जिस पर उन्होंने आरोप लगाया कि वे खतरे में हैं। अपने संबोधन के दौरान खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य भारतीयों के बलिदान को सलाम किया और कहा कि उन्होंने न केवल राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान दिया बल्कि भारत की मजबूत नींव भी रखी। खरगे ने अटल बिहारी वाजपेयी सहित की पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा, उन्होंने हमेशा देश के लिए काम किया और प्रगति और विकास के लिए कई कदम उठाए। वही दुसरी तरफ आपको बताते चलें कि लाल किले से मणिपुर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा का दौर चला. कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के साथ खिलवाड़ हुआ पर कुछ दिनों से शांति की खबर है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि देश मणिपुर के साथ है.लाल किले से पीएम मोदी ने कहा है कि आज हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है. ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं.पीएम मोदी ने कहा कि जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे. आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 15 अगस्त पर फिर से देश की उपलब्धियां बताऊंगा. व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.