दुनिया को रास्ता दिखाने के लिए आजाद हुआ भारत: मोहन भागवत
भारत स्वतंत्रता दिवस की 77वीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर देशभर में कई जगहों पर ध्वजारोहण किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी बसवनगुड़ी में तिरंगा फहराया. इस मौके पर भागवत ने कहा कि भारत ने दुनिया को रास्ता दिखाने के लिए आजादी हासिल की थी. बसवनगुड़ी के वासवी कन्वेंशन हॉल में समर्थ भारत संस्था ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने ये बात कही है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज लाल किले से मणिपुर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा का दौर चला. कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के साथ खिलवाड़ हुआ पर कुछ दिनों से शांति की खबर है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि देश मणिपुर के साथ है.वही आपको बताते चलें कि लाल किले से पीएम मोदी ने कहा है कि आज हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है. ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं.पीएम मोदी ने कहा कि जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे. दरअसल आपको मालूम हो कि आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं।और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 15 अगस्त पर फिर से देश की उपलब्धियां बताऊंगा. व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.